निःशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर में 525 रोगी लाभान्वित
सुजानगढ। सुजानगढ, जसवंतगढ़ व लाडनूं क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत संस्था सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में स्व. जयचंद लाल सेठी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी तथा परिजन संदीप कुमार एवं शिल्पी सेठी के सौजन्य से विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व ओपरेशन शिविर का उद्घाटन हुआ। सुजानगढ़ के मोहन जैन नेत्र हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि धर्मवीर पुजारी थे। अध्यक्षता प्रकाश चंद पाटनी ने की। स्वागताध्यक्ष खेमचंद बगड़ा तथा विशिष्ट अतिथि जयश्री दाधीच, संतोष मेघवाल व सोनम पाटनी थी।
शिविर में चिकित्सीय परामर्श व उपचार हेतु 525 नेत्र रोगियों द्वारा नामांकन करवाया गया, जिनकी सबकी नेत्र-जांच की गई व चयनित रोगियों के मोतियाबिंद का ओपरेशन फेको एवं रेटिना विशेषज्ञ डा. अपूर्व कोटिया के द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में नेत्र रोगियों के अलावा उनके परिजन व विशिष्टजनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
