निम्बी जोधा के हर्षित पारीक बने सीए
लाडनूं। kalamkala.inउपखंड क्षेत्र के अंतर्गत उप तहसील निम्बी जोधा के निवासी हर्षित पारीक S/O अशोक पारीक ने शुक्रवार को घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणाम में सफलता अर्जित कर लाडनू उपखंड क्षेत्र में परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है!
पारीक के सीए बनने पर गांव वालो ने व परिजनों ने अपनी खुशी जाहिर की।