निम्बी जोधा । कामधेनु सेना निम्बी जोधा के सदस्यों को सूचना मिली कि निंबीजोधा तालाब के पास में गाय के गर्दन में दर्द हो रहा है सूचना मिलते ही कामधेनु सेना निंबी जोधा के सदस्यों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करके उसको राहत पहुंचाई । निम्बी जोधा के आसपास बीमार गोवंश के इलाज के लिए कामधेनु के कार्यकर्ता हमेसा सेवा के लिए तैयार रहते है और बीमार गोवंश का प्राथमिक इलाज करते है।