नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा में आगे रहने पर छात्रा मोनिका को सरकार देगी 48 हजार रूपये
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। मारवाड़ मूंडवा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा मोनिका ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा में अपना स्थान बनाते हुए यह परीक्षा पास की है। सरकार की ओर से इसे छात्रवृत्ति के रूप में 48 हजार रूपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि गतवर्ष भी ममता ने इस परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया था, जिसके लिए बैंक खाते में राशि जमा हो चुकी।प्राचार्य भंवरलाल जाट ने सोमवार को इस सफलता पर शाला परिवार की तरफ से मोनिका का अभिनंदन किया गया। उन्होंने इस वर्ष कक्षा 8 की सभी बेटियों को आवेदन करने की हिदायत दी। इस परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय में विशेष कक्षाएं भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर व्याख्याता जुगलकिशोर जोशी, हनुमान ईनाणियां, सेवाराम छरंग, रजनी कस्वां, सोनम, ऋचा वर्मा और सरला जाखड़ उपस्थित रहे।