पटवार संघ मूंडवा के चुनाव में रामविलास अध्यक्ष व सुभाष मंत्री बने
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। आज राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा नागौर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पटवार संघ उपशाखा मूंडवा की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रभारी अन्नाराम मण्डा व भींयाराम इनानिया (भू.अभिलेख निरीक्षक) की देखरेख में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से रामविलास को अध्यक्ष, श्रवण डिडेल को उपाध्यक्ष, अशोक को कोषाध्यक्ष, सुभाष जांगिड़ को मंत्री, रामकंवार को संयुक्त मंत्री, व मनमोहन सिंह को संगठन मंत्री एवं ममता मंडा, चुकिता प्रजापत, पूजा भाटी, बस्तीराम, आईदान राम को सलाहकार के रूप में चुना गया। इस मौके पर भूअभिलेख निरीक्षक पांचाराम, पूर्व उपशाखा अध्यक्ष हनुमान सिंह चारण, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पटवारी निंबाराम काला, शर्मिला चौधरी, सीताराम उपस्थित रहे।