अजमेर (एस.पी. मित्तल, ब्लॉगर)। अजयमेरु प्रेस क्लब, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और इंडिया डाटा पोर्टल के संयुक्त तत्वावधान में एक मीडिया वर्कशॉप 26 जून को आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप वैशाली नगर स्थित होटल लेक विनोरा में पूर्वाह्न 11 से 12:30 बजे तक होगी। वर्कशॉप पत्रकारिता और शोध में आंकड़ों और विजुअलाइजेशन की महत्ता विषय पर केंद्रित होगी। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबरों को पाठकों एवं दर्शकों के लिए विश्वसनीय बनाने के लिए आंकड़ों और विजुअलाइजेशन की महत्ता बढ़ती जा रही है। इसके तहत खबर के साथ ग्राफिक्स, इमेजेस, डायग्राम, चाट्र्स आदि बनाए जाते हैं। खबर के साथ इन सभी का समावेश हो जाने पर खबर की विश्वसनीयता बढ़ जाती है। साथ ही पाठक को आसानी से समझ में आ जाती है। अत: सभी सदस्यों से निवेदन है कि वे इस वर्कशॉप में भाग लेकर अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने का प्रयास करें। इस वर्कशॉप के प्रतिभागियों को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को सलंग्न रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा, ताकि उनके प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा भेजे जा सकें। आईएसबी देश-दुनिया का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। हाल ही में पेशेवर लोगों को प्रबंधन के गुर सिखाने में इसकी रैंकिंग आईआईएम से भी ऊपर आंकी गई है। वर्कशॉप के संबंध में और अधिक जानकारी क्लब के महामंत्री राजेंद्र गुंजल से मोबाइल नंबर 9414259372 पर ली जा सकती है।