परस्पर तालमेल व सद्भावना से खेलें- गोलिया
रूण में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में 40 टीमें ले रही है भाग
खजवाना और संखवास ने जीता उद्घाटन मैच
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण में जन सहयोग से 11वीं बार की जा रहु क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बीबीडी बैनर तले गांव के दरगाह मैदान में खेली जा रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि महादेव गौशाला के अध्यक्ष व सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोलिया ने फीता काटा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को आपसी तालमेल और सद्भाव पूर्वक खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। गोपी किशन का रडार ने कहा कि प्रतियोगिता में इस बार सिर्फ गांवों की ही टीमों को खेलने का मौका देकर तारीफ के काबिल काम किया है।
पायल और अफजल का सम्मान
इस मौके पर नीट में एमबीबीएस डॉक्टर में नंबर आने पर रूण निवासी पायल दाधीच और अफजल सैयद का भी क्रिकेट आयोजकों ने स्वागत-सम्मान किया। साथ ही टूर्नामेंट में योगदान देने वाले सभी भामाशाहों का स्वागत-सम्मान भी क्रिकेट खिलाड़ियों ने माला और साफा पहनाकर किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पर्यावरण प्रेमी मंगलाराम जावा और गुलाम मुस्तफा ने किया। इस मौके पर क्रिकेट आयोजकों के अलावा कई गणमान्य नागरिक और भामाशाह उपस्थित रहे।
संखवास व खजवाना जीते
क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच संखवास और लाई के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाई की टीम 28 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए संखवास की टीम ने यह मैच 4 ओवर से आसानी से जीत दर्ज कर ली। इसमें ‘मैन ऑफ द मैच’ संखवास के ऑलराउंडर प्रेम निंबड़ को दिया गया। दूसरा मैच खजवाना और भटनोखा के बीच खेला गया, जिसमें खजवाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का टारगेट दिया। पीछा करती हुई भटनोखा की टीम 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ‘मैन ऑफ द मैच’ रामेश्वर लामरोड को दिया गया।