सीकर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रम में पर्यटन क्षेत्र की आधारभूत संरचना के सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पर्यटन विभाग द्वारा गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को राज्य के 14 परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य को स्थानीय स्तर के 5 हजार पर्यटक गाइड एवं राज्य स्तर के 1000 गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किए जायेंगे।
स्थानीय स्तर गाइड परीक्षा का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं राज्य स्तरीय गाइड परीक्षा का आयोजन अपरानह 2 बजे से 4 बजे तक किया जावेगा।पर्यटन विभाग द्वारा इस परीक्षा की समस्त तैयारियां होटल प्रबंधन संस्थान एवं संबंधित जिला प्रशासन के समन्वय में पूर्ण कर ली गई है। जिला समन्वयकों, केन्दाधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, वीक्षकों एवं कानून एवं व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति की जाकर परीक्षा के आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जाना तय कर लिया गया है। गाइड प्रशिक्षण के लिए झुंझुनूं , सीकर एवं चूरू जिलों की परीक्षा झुंझुनू जिला मुख्यालय पर शहीद कर्नल जे.पी जानू राउमावित झुंझुनू को परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।