पर्युषण पर्व पर जैन-ज्ञान बढाने के लिए ‘कौन बनेगा सम्यक्ज्ञानी प्रतियोगिता’ आयोजित
लाडनूं। स्थानीय श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पर्युषण पर्व के अवसर पर रात्रि में ‘कौन बनेगा सम्यक्ज्ञानी’ की दो दिवसीय प्रश्नोत्तरी आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सोहनलाल, महेंद्र कुमार कासलीवाल एवं अजीत कुमार, विशाल, अंकुश सेठी के परिवार द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निर्मल पाटनी, महेंद्र सेठी, वीर बड़जात्या, दर्शन जैन, पायल गोधा, पुष्पा सेठी, सिद्धि जैनाग्रवाल, पुष्पा बगड़ा आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. मनीषा जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़पति के समानांतर कॉल-ए-फ्रेंड, 50-50 एवं ऑडियंस कॉल के साथ-साथ इसमें कुल 4 पड़ाव रखे गए। डॉ. सुरेंद्र जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में जैन दर्शन से संबंधित प्रश्नोत्तर किए गए, जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर हीरालाल कासलीवाल सुरेंद्र सेठी, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल, उपाध्यक्ष अशोक सेठी, चांदकपूर सेठी, उपमंत्री सुरेंद्र सेठी, भागचंद जैनाग्रवाल, पूर्व मंत्री अनिल पहाड़िया, रूबल बड़जात्या, किरणदेवी बड़जात्या, सुशीला कासलीवाल, नीलम सेठी, अंजना पाण्डया, सोनम पाटनी, रतनीबाई बड़जात्या, प्रकाश पाण्डया, अशोक पाण्डया, रंजू पाण्डया आदि उपस्थित थे।
