जसवंतगढ के तापडिया ने लम्पी से गायों को बचाने के लिए दी 2 लाख की दवाइयां
लाडनूं। क्षेत्र में गौवंश में लगातार बढते लंपी स्किन बीमारी के प्रकोप का जायजा लेने के लिए राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बुधवार को लाडनूं पहुंचे तथा यहां क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लंपी बीमारी से पीड़ित गोवंश इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां श्रीरामानंद गौशाला लाडनूं, श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला जसवंतगढ़ व श्रीराम अनाथ गौशाला निम्बी जोधा में लंपी बीमारी से पीड़ित गौवंशो का निरीक्षण किया तथा गौशाला संचालकों को इस बीमारी की रोकथाम और बचाव के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में कीटनाशक एवं मच्छर-मक्खियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव निरंतर करने, मृत गोवंश का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करने, गोवंश में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आदि के सम्बंध में आवश्यक सुझाव दिए।
तापडिया ने दी दो लाख की दवाइयां
इस दौरान उन्होंने गौशालाओं को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे गौशाला के अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में लावारिस और निराश्रित गोवंशो के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग प्रदान करके गौवंश को बचाएं। डॉ. राठौड़ के निवेदन पर भामाशाह सुप्रीम फाउंडेशन के चेयरमैन बजरंग लाल तापड़िया द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए 2 लाख रुपयों की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कार्यालय जयपुर से डॉ. अशोक मेथी, उप निदेशक कार्यालय कुचामन सिटी डॉ. विवेक सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. हरकेश दानोदिया, बलवीर रणवा और विक्रम भी उपस्थित रहे।
