पारीक जोशी परिवार की शक्ति माता मंदिर का स्थापना दिवस मनाया
लाडनूं kalamkala.in। स्थानीय जोगीदड़ा श्मशान भूमि में स्थित पारीक जोशी परिवार की शक्ति माता मन्दिर के स्थापना दिवस पर हवन, पूजन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस विशिष्ट आयोजन में विद्वान पण्डितों द्वारा करवाए गए हवन पूजन करवाया गया। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोग एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन इस मंदिर प्रांगण में प्रति वर्ष श्रावण बदी 4 को किया जाता हैं।
कार्यक्रम में रामप्रसाद जोशी, भेरूदान जोशी, गौरीशंकर जोशी, नंदकिशोर जोशी, निर्मल कुमार जोशी, पुष्पा देवी जोशी, साइर देवी जोशी, संतोष कुमार, संतोष जोशी आदि शामिल रहे।
30,000+पाठकों के साथ लाडनूं का नबंर -1 मीडिया कलम कला[