पीडब्ल्यूडी की लापरवाही बन सकती है भारी जनहानि का कारण
विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगने लोगों में बढा असंतोष
लोगों ने नहीं बचाया होता तो संभव थी रूण-भटनौखा के व्यस्त मार्ग पर भीषण दुर्घटना
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण से भटनोखा जाने वाले सड़क मार्ग पर इंदिरा कॉलोनी के पास के विकट मोड़ पर गहरा खड्डा होने से वह ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 8 अगस्त को इस सम्बंध में विभिन्न समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई थी, लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। विभाग की इस लापरवाही के कारण बुधवार को फिर इस व्यस्ततम सड़क मार्ग पर मोगास गांव से असावरी जा रही बोलेरो गाड़ी खड्डे में गिरते-गिरते बची, गनीमत रही कि उसी वक्त इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने बोलेरो को पकड़ लिया, अन्यथा वह गाड़ी गहरे खड्डे में गिर जाती और दुर्घटना जनहानि का कारण बन सकती थी। ग्रामीणों ने एक बार फिर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सही करवाने की मांग विभाग से की है। ग्रामीण रामकिशोर लामरोड़, तारीख अली, रामप्रसाद सुथार, अब्दुल सलीम, मनफूल अली, हुसैन अली, जावेद खोखर, सैयद अनारदीन भटनोखा, रामनिवास गालवा, ओंकारसिंह राजपुरोहित ने बताया विभाग को जल्द ही इस खड्डे को सही करवाना चाहिए और कंटीली झाड़ियों को कटवाकर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सही करवाना चाहिए। अन्यथा, कभी भी जनहानि की संभावनाएं बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए अवगत कराया है कि काम शुरू नहीं करवाने पर जिला कलेक्टर के पास जाकर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इनका कहना है
सरकारी कार्य हैं और हमें स्वीकृति मिलने में कुछ देरी हो गई, फिर भी हम गुरुवार सुबह ही इस खड्डे को सही करवाकर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र की झाड़ियों को हटाने का काम शुरू कर देंगे और सितंबर के पहले सप्ताह में ही टूटी हुई सड़क को सही करने का काम चालू किया जाएगा।
– मुकेश ढाका, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मूंडवा-रूण।