पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क का लिया जायजा
जल्द होगा पैच वर्क कार्य
मूण्डवा ( कलम कला न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। निकटवर्ती गांव रूण में क्षतिग्रस्त सड़क की न्यूज़ प्रकाशित होते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बुधवार को इस सड़क का जायजा लिया। जानकारी के तहत कनिष्ठ अभियंता अजयपाल माकड़ ने इंदिरा कॉलोनी के पास से होकर गुजरती हुई रूण -भटनोखा सड़क का निरीक्षण किया और आसपास के कॉलोनी वासियों से भी जानकारी ली। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि इस सड़क की खबर प्रकाशित होते ही हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है और जल्द ही यहां पर पैच वर्क का काम शुरू होगा तथा जीएलआर के मोड़ के पास खतरनाक खड्डे को भी सही करवा दिया जाएगा, कॉलोनी वासी अब्दुल लतीफ ने मौके पर बताया कि बरसात के मौसम में यह सड़क तलैया बन जाती है और उचित जल निकासी नहीं होने की वजह से यहां पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं और कई घरों में पानी घुस जाता है इसीलिए सड़क पर नाले बनाने जरूरी है। इसी प्रकार रूण ग्रामसेवक राजेंद्र मिर्धा ने बताया कि वार्ड पंच पारसी देवी मेघवाल के घर के सामने स्थित गंदे पानी की निकासी के नाले को भी साफ करके पानी को निकालने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करवा देंगे। विभाग के सहायक अभियंता मुकेश ढाका ने बताया कि वैसे गांव रूण से भटनोखा होते हुए खींवसर तक जाने वाली यह सड़क नवीनीकरण के तहत स्वीकृत हो चुकी है, मगर उससे पहले हम क्षतिग्रस्त सड़क को सही करवाएंगे और झाड़ी कटिंग करवाएंगे।