लाडनूं। यहां सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार बने दो व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि के रूप में एक-एक लाख रूपए का चैक प्रदान किया गया है। तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने ग्राम फिरवासी निवासी बनवारी लाल की मृत्यु सड़क हादसे में होने पर उसके पिता बिरमाराम पुत्र खेताराम निवासी फिरवासी तहसील लाडनूं को मुख्यमंत्री सहायता से प्राप्त 1 लाख रूपए की चैक राशि वितरित की गई। इसी प्रकार ग्राम धूड़ीला के मंगनाराम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी सोहनी देवी पत्नी मंगनाराम निवासी धूडिला को मुख्यमंत्री सहायता से प्राप्त रुपए 1 लाख का चैक वितरित किया।
