चूरू। प्रदेश में अब तक 5 लाख पशु लंपी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। सरकार के पास पशुओं को बचाने के लिए गोट पोक्स वैक्सीन तक नहीं है। उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लंपी वायरस को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 11 जिलों में पिछले तीन सप्ताह से यह रोग भयंकर रूप से बढ़ता जा रहा है।
सरकार ने किसी भी पशु अस्पताल को नहीं दी गोट पोक्स वैक्सीन
उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने चुरू में प्रेसवार्ता में कहा कि लंपी स्कीन रोग से राजस्थान का पशुधन संकट में आ गया है। प्रदेश के 11 जिलों में पिछले 3 सप्ताह से यह रोग भयंकर रूप से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार खुद कह रही है कि आंकड़ा एक लाख 16 हजार के पास पहुंच गया है। लेकिन मैं कहता हूं कि प्रदेश में पांच लाख से अधिक पशु लंपी स्कीन रोग की चपेट में आ गए हैं। इस रोग से बचाव के लिए सरकार ने अभी तक गोट पोक्स वैक्सीन किसी भी पशु अस्पताल में उपलब्ध नहीं कराई है।राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक न तो टास्क फोर्स तक गठन किया है और न ही मोबाइल टीम बनाई है। सरकार की लापरवाही से प्रदेश में सबसे अधिक पशुओं की मौत होगी।
भाजपा अपने स्तर पर लगाएगी पशुधन में गोट पोक्स वैक्सीन
प्रदेश की सरकार अगर आगे आकर पशुधन में गोट पोक्स वैक्सीन नहीं लगाएगी तो भाजपा अपने स्तर पर यह काम करेगी। पहले चरण में पांच लाख रुपए की गोट पोक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। एक वैक्सीन में 25 पशुओं को टीके लगाए जा सकते हैं। जिसकी बाजार में कीमत करीब 985 रुपए है। पशुधन को बचाने के लिए भाजपा ने आगे आते हुए गौ रक्षण मिशन स्थापित किया है। जिसमें दो चरणों में जिले के पशुधन को गोट पोक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें पहले चूरू विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत और अपंजीकृत गौशालाओं के पशुधन को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे चरण में जिले के पशुधन को वैक्सीन लगाई जाएगी।