प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए फसल बीमा रथ को किया रवाना
यह रथ देगा किसानों को बीमा से लेकर सभी जानकारी
लाडनूं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को क्रियान्वित करने और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए फसल बीमा योजना के रथ को लाडनूं तहसील के एसडीएम अनिल कुमार गढवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
सहायक कृषि अधिकारी रमेश चंद्र बेनीवाल ने बताया कि फसल बीमा के रथ, जो कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में जाकर फसल बीमा से संबंधित सारी जानकारी किसानों को देगा।
बीमा कंपनी के समन्वक
कैलाश स्वामी ने बताया कि खरीफ- 2022 के लिए पटवारी स्तर पर अनुसूचित फसलें मूंग, मोठ, ग्वार और बाजरा है। वहीं तहसील स्तर पर मूंगफली और कपास फसलें अनुसूचित रखी गई है।
पटवार स्तर पर मूंग, मोठ, ग्वार व बाजरा फसलों में बीमा के लिए कृषक का अंश 2% रखा गया है। वहीं तहसील स्तर की फसल कपास के लिए कृषक का 5% रखा गया है। जबकि मूंगफली फसल में कृषक अंश 2 प्रतिशत ही रखा गया है।
प्रति हेक्टर कृषक प्रीमियम इस प्रकार रहेगा- बाजरा – 390.84
मूंग – 814.18
मोठ – 324.4
ग्वार – 353.48
कपास -1159.75
मूंगफली – 2014.80
बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि बेमौसम बारिश, कीट प्रकोप, भूस्खलन, अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि से होने वाली हानि के लिए कृषक ‘किसान ऐप’ के माध्यम से कंपनी के टोल फ्री नंबर- 18001024088 पर 72 घंटे के अंदर शिकायत कर अपनी फसल को जोखिम से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी बजरंग लाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक संतोष ज्यानी और तहसील के संबंधित अधिकारी और किसान मौजूद थे।