*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*
नागौर । जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में 11 बीमा रथ को 14 तहसीलों में गांव गांव जाकर कृषक जागरूकता करने कृषकों को फसल बीमा योजना के बारे जानकारी देने एवं योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए रवाना किया। इस दौरान हरिश मेहराहरा उपनिदेशक कृषि, इमरान अहमद खान स्टेट हैंड रिलायंस जनरल इंश्योरेंस एवं विराट चौधरी प्रबंधक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस उपस्थित थे।
कृषि उपनिदेशक हरीश मेहरा ने बताया कि बीमा नामांकन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है वहीं ऋणी कृषको के द्वारा योजना से बाहर होने हेतु अपने वित्तिय संस्थान या बैंक को ऑप्ट आउट देने की अन्तिम तिथि 24 जुलाई व ऋणी कृषको के द्वारा फसल परिर्वतन की सूचना अपने वित्तिय संस्थान या बैंक को देने की अन्तिम तिथि 29 जुलाई है।