प्रधानाध्यापक स्व. ओमप्रकाश टेलर की स्मृति में विद्यालय को अलमारी भेंट की
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मुंडवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 3 में अजय टेलर द्वारा अपने पिताजी स्व. ओमप्रकाश टेलर की स्मृति में एक स्टील अलमारी भेंट की है। स्व. ओमप्रकाश टेलर इसी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके थे। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक दिनेश मुंडेल ने बताया कि अपनी कर्मभूमि से आदमी को हमेशा जुड़ाव रखना चाहिए। ईस दौरान अध्यापक निंबाराम जाट, रामरतन तांडी, श्यामसुंदर मुंडेल और विमला स्वामी मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक राजकरण कविया ने भामाशाह अजय टेलर के प्रति आभार जताया।