प्रशासन शहरों के संग शिविर में जारी किए पट्टे
कुचेरा न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर
कुचेरा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस थाने के पास शिविर का आयोजन किया गया । वार्ड 6,7 व 8 के लिए आयोजित इस शिविर में कृषि भूमि के 2 व 69 क के तहत 44 पट्टे जारी किये गये। आमजन के अधिकाधिक पट्टे बनवाने हेतु नगरपालिका द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है ताकि प्रतिबंधित भूमि के अलावा कोई भी व्यक्ति बिना पट॒टा के नहीं रहे। इस शिविर में अधिशाषी अधिकारी रामरतन चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा, उपाध्यक्ष हाकमअली खां, पार्षद खींवराज घांची, कैलाश मिर्धा, रामरतन डुकिया, हड़मान मुण्डेल, सत्यनारायण शर्मा, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता महेन्द्र थालोड़, रामपाल मूण्डेल, नरपतराम, रामलाल चौधरी, रामप्रकाश डुकिया,सुरजकरण मेघवाल आदि उपस्थित रहे।