शिक्षा का प्रचार और कुप्रथा बन्द करने का निर्णय
लक्ष्मणगढ़। फुले सेना लक्षमनगढ का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
यहां चुडीवाला बाजार (चौपड़ बाजार) में आयोजित मीटिंग में तहसील अध्यक्ष पद पर सज्जन सैनी (गौड़) पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं 38 और शहर अध्यक्ष पार्षद मुकेश सैनी (टांक) सर्वसम्मति से चुने गये ।
आयोजित मीटिंग में हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को भव्य कार्यक्रम करने, समाज में शिक्षा के प्रचार और कुप्रथा को बन्द करने के लिए जागरूकता लाने व आरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया। मीटिंग में सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष पूर्णमल राकसिया, पूर्व चेयरमैन एडवोकेट महावीर सैनी, एडवोकेट जयप्रकाश सैनी, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, पार्षद मुकेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन सैनी, कैलाश टाँक, कुलदीप सिंगोदिया, विकास सैनी, किशोर सैनी, सुरेश चुनवाल, श्रीराम सैनी, घनश्याम सैनी, अरविंद सैनी, अनिल राकसिया, मनीष सैनी, टिन्कू, राधेश्याम सुइवाल, नरेश सैनी, मनीष, महेश सैनी, संजय सैनी, प्रमोद सैनी, विजेंद्र सैनी, राजकुमार सैनी, सुनील सैनी, रामपाल सैनी, लालचंद सैनी, राकेश सैनी, भगीरथ मल सैनी, अजय सैनी, दीपक सैनी, लालू टाँक, हेमराज सैनी, अंकित सैनी, विष्णु सैनी, श्रवन सैनी, कन्हेया लाल सैनी, सुशील सैनी,योगेन्द्र सैनी,सुभाष सैनी, देव सैनी आदि उपस्थित थेl