बच्चों को मिड डे मील नहीं मिलने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई
राशन डीलर से विद्यालय को उसी समय दिलवाई राशन सामग्री, तहसीलदार ने किया निरीक्षण
लाडनूं। तहसीदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने बालिका स्कूल निम्बी जोधां स्थित इन्द्रचन्द सारडा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें पोषाहार नहीं बनने एवं बच्चों को नहीं दिए जाने की शिकायत मिली, जिस पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए सीबीईओ को इसकी सूचना दी, जिस पर सीबीईओ रामचन्द्र भाटी ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निम्बी जोधां के राशन डीलर से विद्यालय में राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई।