बदमाशों के हौसले बढे-
लाडनूं में निम्बी जोधां रोड पर नागौर से आए युवक पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर किया घायल
अशरफ खान पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यहां दिनदहाड़े एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने हमला करके बुरी तरह पिटाई कर डाली और मारने पर तुले थे, कि लोगों के वहां पहुंच जाने पर वे बदमाश भागने में सफल रहे। हमले का शिकार बने युवक ने इस बारे में पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है और वारदात के बाद वह भी कुछ परिचितों को बुलाकर वहां से निकल गया। हालांकि उसका कहना था कि वह अपने परिवार के कुछ लोगों को बुलाकर पुलिस थाने जाएगा और रिपोर्ट देगा। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरेराह इस प्रकार दिन-दहाड़े हमला होने की घटना क्षेत्र के लिए चिंतनीय है। इस पर पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए।
इस प्रकार से हुई वारदात
घटनानुसार यहां नागौर से आए एक युवक के साथ चार-पांच अज्ञात युवकों ने हमला करके गंभीर मारपीट की। यह युवक गुरूवार को सांय 6. 30 बजे नागौर की तरफ से बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आया था, वाटर वक्र्स चैराहे से कुछ ही दूरी पर वीर तेजा काॅलोनी के पास वह लघुशंका के लिए उतरा। पीछे से आई एक बिना नम्बरों की स्विफ्ट कार में सवार पांच से अधिक युवकों ने उससे ‘नीम का थाना’ का रास्ता पूछा। उसने जब कहा कि उसे मालूम नहीं है, तो वे अचानक उसके साथ मारपीट करने लगे और यहां तक कहा कि अंदर से पिस्तौल निकाल कर लाओ, इसको तो आज मार ही डालेंगे। बाद में वहां आसपास में दुकान पर बैठे लोग आए, तो वे बदमाश यहां से फरार हो गए। हमले में युवक के पहने हुए कपड़े बुरी तरह से फट गए और पूरे शरीर पर चोटें आई। हमले का शिकार बने इस चोटिल युवक राजू जांगिड़ निवासी कांगसिया गांव जिला नागौर का कहना है कि उसका लाडनूं में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह अपने किसी काम से आया था। हमलावरों को वह पहले से नहीं जानता था। यह युवक बैंगलोर में चार्टर्ड एकाउंटेंट बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि हमलावर युवक सीकर के थे और इनकी आपस में पहले से जान-पहचान थी और परस्पर कोई मैटर होने से यह हमला किया गया। पुलिस को इस बारे में चोटिल युवक द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।