बरसात का पानी के भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
चकढाणी में मुख्य रोड़ पर व राजकीय विद्यालय में घुस जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेरिकेट लगाया
कुचेरा (न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर)। मूसलाधार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 58 पर स्थित चकढ़ाणी के बस स्टैंड पर मंगलवार को सुबह मुख्य रोड़ पर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंदर व ग्रामीणों के घरों में पानी घुस जाने व भर जाने से ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर हाईवे पर जाम लगा कर हाईवे बंद कर दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर से गुजरने वाले बड़े व छोटे वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। मौके पर पहुंचे विभिन्न अधिकारियों ने बीचबचाव करके बातचीत के बाद ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को उच्च अधिकारियों से पूरा करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद रोड से जाम को खुलवाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने रोड़ निर्माण के समय स्वीकृति के बावजूद रोड़ के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं करवाया, जिससे जब भी बरसात आती है, तो पानी रोड़ पर जमा हो जाता है, इससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सड़क के निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने रोड के निर्माण के समय रोड़ के बीच में ढ़लान अधिक रखने एवं डिवाइडर बनाने के लिए रोड़ के बीचोबीच सड़क खुदाई करके बीच में छोड़ देने से आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों को रोड के बीच से टूटी होने का अंदाजा नहीं होने से आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने रोड बनाते समय रोड के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं करवाने के कारण आसपास के घरों व रोड़ का पानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एवं कमरों में घुस जाने के कारण मंगलवार को बच्चों की छुट्टी तक करनी पड़ी थी। रोड के बीचोंबीच एक जगह पानी इकट्ठा होने से छोटे वाहन इस पानी में बंद होकर खराब हो जाते हैं, इससे विहन चालकों एवं राहगीरों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
अनेक लोग घायल हुए
चकढाणी के ग्रामीणों ने बताया रोज बाईक सवार इस रोड़ पर फैले पानी के कारण घायल हो रहे हैं। करीब 20 से ज्यादा बाईक सवार इस रोड़ के कारण घायल हो चुके है।रात्रि के समय बड़े व छोटे वाहनों को रोड़ पर पानी की गहराई का अन्दाज नहीं होने के कारण रोज डिवाइडर बनाने के लिए खोदी गई खाई में गिरने से दुर्घटना घटित होने की आंशका बनी रहती है। टोल रोड़ होने के बावजूद भी वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बड़े वाहनों के टायर फटने से अनेक बार दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। पिछले दिनों प्रशासन गांवों के संग अभियान के समय चकढ़ाणी ग्राम के ग्रामीणों ने राजसमंद सांसद दिया कुमारी को रोड के दोनों ओर नालियों के निर्माण व डिवाइडर को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन सांसद ने आश्वासन देकर भी अभी तक कुछ नहीं किया। रोड़ का काम अधूरा पड़ा रहने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस कारण ग्रामीणों में राजसमंद सांसद के प्रति भी रोष व्याप्त है।
28 जुलाई से करेंगे बड़ा आंदोलन
चकढाणी गांव के लोगों ने बताया कि हाईवे प्रशासन की लापरवाही से रोज दुर्घटनाएं घटित हो रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते हाईवे के अधिकारी व सरकार के उच्च अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो 28 जुलाई से हाईवे प्रशासन के अधिकारियों व प्रशासन के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।