मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर और इसके आसपास रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और चारों तरफ हरियाली बिखर गई है। रविवार को भी सुबह बादलों की आवाजाही लगी हुई है। भोर होते ही धूप चमक कर निकली, इसके बाद सूरज बादलों की ओट में छिप गए और मौसम मनभावन हो गया। शहर और इसके आसपास रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और चारों तरफ हरियाली बिखर गई है। रविवार को भी सुबह बादलों की आवाजाही लगी हुई है। भोर होते ही धूप चमक कर निकली, इसके बाद सूरज बादलों की ओट में छिप गए और शाम करीब छह बजे अनेक स्थानों पर झमाझम वर्षा हुई वहीं कुछ जगह सिर्फ हल्की बौछारें ही पड़ी। शहर रिमझिम वर्षा से मौसम मनभावन हो गया।
