बादेड़ में विशाल तेजा-गायन कार्यक्रम मंगलवार को
लाडनूं ladnun । निकटवर्ती ग्राम बादेड़ स्थित श्री वीर तेजा मन्दिर में तेजा-गायन का विशाल कार्यक्रम 6 सितम्बर मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। श्री तेजा ग्राम विकास सेवा समिति के तत्वावधान में आयोज्य इस कार्यक्रम के तहत श्री वीर तेजा मन्दिर में जागरण एवं सवामणी का आयोजन भी किया जाएगा। समिति के मंत्री भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सायं 6.15 बजे से प्रसादी से कार्यक्रम शुरू होगा तथा 8.15 बजे से तेजा गायन पार्टी बल्दू व खोखरी द्वारा तेजा-गायन का प्रारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अन्तराष्ट्रीय नृत्य कलाकार वीरू डांसर तथा सोनू माली जोधपुर, पिन्टू माली जोधपुर, नरू डांसर, विवेक राजस्थानी, प्रदीप खिचड़ खाटू, राम मारवाड़ी निम्बी जोधां, जय चैधरी बल्दू, हरजीराम सोलंकी बादेड़ व चैनसिंह (भाणू) बादेड़ द्वारा अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में संगीत देने का काम चैधरी डीजे साउण्ड जायल का रहेगा। मंदिर के पुजारी बजरंगलाल ठोलिया व गिरधारी राम ठोलिया ने बताया कि यह आयोजन समस्त बादेड़ ग्रामवासियों की ओर से करवाया जा रहा है, जिसकी समस्त व्यवस्थाएं श्री तेजा ग्राम विकास समिति बादेड़ द्वारा की जा रही है।
