बारात में आए युवक के साथ मारपीट व जातिगत गाली-गलौच का मामला दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। बरड़वा से अपने मित्र की शादी में आए एक युवक को जाति की दृष्टि से अपमानित करने और मारपीट करने का एक मामला जसवंतगढ पुलिस ने दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित युवक दीनदयाल पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल निवासी बरडवा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह अपने मित्र अनिल भाकर की बारात में गांव राठील गया था। जहां अभियुक्त बलवीर रणवा, रोहित रणवा, अनिल और भंवराराम भाकर ने उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी। उसके मित्र हंसराज मीणा व अभिषेक स्वामी ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। फिर भी वे गाली देते हुए वहां से गये और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 341,323 भादस 3 (1) (R) (S), 3 (2) (Va) Sc/St Act के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच वृताधिकारी विक्की नागपाल आरपीएस कर रहे हैं।