लाडनूं। (kalamkala.in ) पूरे शहर में बिछाई जा रही सिवरेज लाईन के कारण मौहल्लों, गलियों एवं आम रास्तों में की गई खुदाई की हालत से वैसे भी सभी लोग परेशान थे और ऊपर से अब बरसात के कारण परेशानियां बढ चुकी हैं। ऐसे में आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने लोगों की परेशानियों को अविलम्ब दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जहां आम नागरिक अपनी समस्या व असुविधा की स्थिति के सम्बंध में अवगत करवा कर तत्काल समाधान पा सकेगा। रूडपी के एसीएम रामकुमार सिंघल ने बताया कि मानसून के मौसम को देखते हुए लाडनूं कस्बे के प्रगतिशील सीवरेज कार्य से आमजन कारे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए, इसके लिए आरयूडीआईपी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने निर्देश देते हुए एक कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है, ताकि बारिश के दौरान होने वाले सड़क में गड्ढे व अन्य कोई परेशानी के शीघ्र समाधान के लिए कार्यवाही संभव हो सके। इस कंट्रोल रूम में टीम इंचार्ज जितेन्द्र कुमार कनिष्ठ अभियंता मो. 9057153952, एसीएम रामकुमार सिंघल मो. 894962561, सपोर्ट इंजीनियर शेर मोहम्मद खान- 8094736147 तथा एल एंड टी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर- 7849918596 पर सम्पर्क किया जा सकता है।