बालकृष्णलाल को झुले में झुलाया
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। मारवाड़ मूण्डवा। हरियाली अमावस्या के अवसर पर शहर के प्राचीन मंदिर श्रीबालकिशन मंदिर मैं गुरुवार को झुलोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर में बाल स्वरूप भगवान के लिए ताजा फलों, हरे पतों और हरि पोशाक से भगवान के झुले को सजाया गया। वहीं महिलाओं ने इस दौरान भजनो गायन किया। मंदिर में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रही। मंदिर पुजारी सत्यनारायण व्यास ने सभी श्रद्धालुओं को झुले में विराजमान श्री बालकृष्णलाल के दर्शन करवाये। इसके पश्चात सायं संध्या आरती की गई। वही भगवान को खिरान इत्यादि व्यंजनों का भोग लगाया गया व भगवान को बिड़ला (पान) भी भेंट किया गया व दर्शनार्थियों को भगवान का प्रसाद वितरण किया। प्रचलित मान्यता के अनुसार हरियाली अमावस्या को भगवान शंकर के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप की पूजा की जाती है। इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अमावस्या से शुरू हुआ यह झुलोत्सव पुरे सावन मास तक चलेगा।
हरियाली तीज से होंगे बड़े आयोजन
सावन मास की हरियाली अमास्या के तीन दिन पश्चात हरियाली तीज से शहर के सभी मंदिरों में बड़े आयोजनों की धुम रहेगी। तीज से प्रत्येक मंदिर में झांकियों और झुलोत्सव का प्रतिदिन आयोजन होगा। इसमें मुख्य आयोजन वैंकटेश मंदिर, गिरीराज मंदिर, सांवलिया सेठ मंदिर में होगा। वहीं सावन के चलते शिवालयों में भी प्रतिदिन आरती और झांकियों का आयोजन होता है।