बिजली के मीटर से जुड़ी सर्विस लाईन बाहर दिखती रहनी जरूरी
डिस्कॉम ने अभियान चला कर सर्विस लाईनें बाहर निकाली
लाडनूं।kalamkala.in अजमेर विद्युत वितरण निगम डिस्कॉम द्वारा शहर में सर्विस लाइन विजिबल (दिखती हुई) अभियान चलाया गया। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार शहर में विभिन्न क्षेत्रों में डिस्कॉम की टीमों ने पहुंच कर विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगे बिजली के कनेक्शन चैक किए और उनमें मौजूद सर्विस लाइन (मीटर की इनपुट साइड की लाइन) को घरों व घरों की छत से बाहर किया गया। इसी के साथ कनेक्शन मे लगे पुराने चकरी मीटरों को भी बदला गया। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपनी मीटर की सर्विस लाइन को विजिबल (बाहर दिखता हुआ) रखें, जिससे किसी भी प्रकार की जांच से बचा जा सके।कलम कला न्यूज़ यह कार्य उपभोक्ताओं को विद्युत हादसे से बचाने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस जांच अभियान के दौरान विद्युत टीम में कनिष्ठ अभियंता साहिल गौरी, जगदीश शर्मा, मनोहर, अज़ीज़ अहमद आदि साथ में मौजूद रहे।