बिजली बिल जमा नहीं करने पर 9 जनों के कनेक्शन काटे, ढाई लाख की वसूली की
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। बिजली की चोरी रोकने व बकाया बिल वसूली को लेकर विद्युत विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई के तहत लंबे समय से बिल बकाया होने के पर बिजली उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सहायक अभियंता अजीत कुमार पांडे के निर्देशानुसार जेइएन मुकेश कुमार कुमावत, फिडर इंचार्ज चंद्रप्रकाश मिर्धा, हडमान, देवीलाल, महेश शर्मा, रमेश व अन्य विद्युत विभाग कर्मचारियों द्वारा 2.5 लाख की रोकड़ प्राप्त की। लंबे समय से सूचना देने के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने के लिए चिलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कुचेरा शहर में कुल 9 कनेक्शन काटे गए। गठित टीम में महेश शर्मा, अनिल, देबुराम, हड़मानराम, नथमल आदि रहे।
