बिना औषधि के शरीर को स्वस्थ्य करती है प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति- डा. रहमान
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के समन्वय पर व्याख्यान
लाडनूं। जैन विश्व भारती संस्थान के योग एवं जीवन विज्ञान विभाग में आयोजित विभागीय सेमिनार में जिन्दल प्राकृतिक चिकित्सालय बैंगलुरू के प्रख्यात प्राकृतिक चिकित्सक डा. रहमान ने अपने व्याख्यान में प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा के समन्वय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी भी औशधि के बिना शरीर को ठीक करने की पद्धति प्राकृतिक चिकित्सा है। हम पांच तत्वों आकश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी के प्रति जागरूक नहीं बनेंगे और उनका संतुलन नहीं बना पाएंगे, तब तक हम स्वस्थ नहीं रहि सकते। उन्होंने पांच तत्वों के संतुलन की प्रक्रिया को बताया और साथ ही विद्यार्थियों को उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्रस्तुत किया। अंत में विभागाध्यक्ष डा. प्रद्युम्नसिंह शेखावत ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. अशोक भास्कर, डा. हेमलता जोशी एवं एम और एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
