बीदासर। नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उपखण्ड अधिकारी एव अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को दिनांक 01 जुलाई 2022 से पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है । जैसे कि प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स , गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया प्लास्टिक के झंडे , केंडी स्टिक , आइसकीम की डंडिया पोलीस्टाइरीन ( थर्मोकोल ) की सजावटी सामग्री , प्लेंटें , कप , गिलास , कांटे चम्मच , चाकू , स्ट्रॉ , ट्रे जैसे कटलरी , मिठाई के डिब्बॉ , निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इई – गिई लपेटने / पैक करने वाली फिल्में 100 माइकोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक / पीवीसी बैनर , स्ट्रिर इत्यादि उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा व्यापार मंडल सदस्यों एवं वार्ड पार्षदों को अवगत करवाया कि प्रशासन द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2022 से अभियान चलाया जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के विरूद्ध जब्ती की कार्यवाही एवं साथ – साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाने का प्रावधान है । प्रत्येक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में कपड़े के थैले का उपयोग करें जिसकी न्यूनतम दर 5 / – रूपये रखे थैले में सामान दिया जाकर 5 / – रूपये वसूल किया जावे तथा सम्बन्धित व्यक्ति वापिस थैला जमा करवाता है तो उसको 5 / – रूपये पुनः दिया जावे । भामाशाह / दानदाता थैले तैयार कर पालिका को दे सकते है । जिस पर अपने प्रतिष्ठान / संस्था का प्रचार – प्रसार भी कर सकता है । बैठक दौरान पार्षद श्री ललित कुमार सैनी द्वारा 200 कपड़े के थैले श्री मेराज उल हसन छींपा उपाध्यक्ष द्वारा 100 कपड़े के थैले व हनुमान मल रेगर पार्षद द्वारा 200 कपड़े के थैले तैयार कर पालिका को देने की सहमति जाहिर की । बैठक दौरान पालिका अध्यक्ष सीताराम प्रजापत , मेराज उल हसन छींपा उपाध्यक्ष , पालिका कनिष्ठ लेखाकार राजेन्द्र सिंह पंवार ,फायरमैन सौरभ भाटिया नेता प्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर , पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार पारीक , पार्षद जेठाराम यादव ,ललित कुमार सैनी , महेन्द्र माली , मनीषा चन्देलिया , मकसूद , युनुस , मो . सलीम , शिशुपाल सिंह , हेमन्त नाथ ,पूसाराम चौहान , ओमप्रकाश राठौड़ , जगदीश प्रसाद शर्मा , व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत , कोषाध्यक्ष शिवकुमार टांटिया आदि उपस्थित रहें ।