बीमार और दुर्घटनाग्रस्त गायों को नागौर तक निशुल्क पहुंचाने का लिया जिम्मा, अब रूण और इदोकली गांवो में ऐसे गोवंशो को निशुल्क पहुंचाएंगे मंगलाराम जावा।
मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती गांव रूण और इदोकली में दुर्घटनाग्रस्त बीमार गायों को नागौर गो चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए पशु प्रेमियों को अब एंबुलेंस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मादाराम डूकिया, अब्दुल रशीद गोरी और मेहराम गोलिया ने बताया दुर्घटनाग्रस्त और बीमार गायों को अपने वाहन से नागौर तक पहुंचाने की घोषणा गांव रूण के पर्यावरण प्रेमी मंगलाराम जावा की ओर से पिछले सप्ताह भोमियासा महाराज के मेले में की गई थी और इसी घोषणा को मदैनजर रखते हुए जावा ने सोमवार को दो गायों को निशुल्क नागौर तक पहुंचाया, उन्होंने बताया कि इन दोनों गांवो में निशुल्क गोवंश को नागौर पहुंचाने की शुरुआत कर दी गई हैं। गौरतलब है कि पिछले 3 सालों से पर्यावरण प्रेमी मंगलाराम जावा अब तक निशुल्क 1500 से ज्यादा पेड़ पौधे वितरित कर चुके हैं तथा जहां पर पौधरोपण होता है वहां पर वापस जाकर निरीक्षण भी करते हैं। पर्यावरण प्रेमी की अब गोवंश के प्रति ऐसी नई पहल करने पर विशेषकर गो प्रेमियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं। सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त गायों को इनकी गाड़ी में ले जाते समय कई गो प्रेमी उपस्थित थे।