बेल्जियम की घेंट यूनिवर्सिटी में ‘आचार्य महाप्रज्ञ चेयर फॉर जैन स्टडीज’ की स्थापना
लाडनूं। 205 वर्ष पुरानी एवं प्रख्यात घेंट यूनिवर्सिटी बेल्जियम ने आचार्य महाप्रज्ञ चेयर फॉर जैन स्टडीज की स्थापना की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र गत 7 सितम्बर बुधवार को प्रख्यात लेखक और दार्शनिक ’प्रो. पीटर फ्लुगेल’ द्वारा किया गया। 8 एवं 9 सितम्बर को इसका प्रसारण जूम लिंक पर सुरेन्द्र बोरड़ पटावरी एवं अन्य देशों के बुद्धिजीवी व्यक्तियों द्वारा किया गया। यह तेरापंथ धर्मसंघ के इतिहास में प्रथम अवसर है, जब किसी अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में किसी आचार्य के नाम से चेयर फॉर जैन स्टडीज की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में उद्घाटन वक्तव्य सुरेन्द्र बोरड़ पटावरी (मोमासर/बेल्जियम) द्वारा जूम मीटिंग मंें प्रस्तुत किया गया।