मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर शारदा बाल निकेतन मा .मूण्डवा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूर्व में नगर में 75 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ विशाल तिरंगा रैली निकाली, समापन विद्यामंदिर में हुआ। पश्चात नागौर विधायक मोहन राम चौधरी, रामस्वरूप कछ्वाह, सुभाष कन्दोई (नगरपालिका अध्यक्ष, प्रतिनिधि), पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सदावत, रंगनाथ बंग (पूर्व मा. संघचालक, शोलापुर) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया। भैया बहिनों द्वारा विभिन्न शारीरक कार्यक्रम व राष्ट्र-भक्ति से ओतप्रोत मंचीय प्रस्तुतियां दी गई। नगर के सैंकड़ों गणमान्यजन, मातृशक्ति ने भारतमाता की आरती में उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री मोहनाराम चौधरी ने अपने वक्तव्य में वर्तमान शिक्षा प्रणाली के कारण उत्पन्न विभिन्न विकारों का वर्णन करते हुए कहा कि इन परिस्थितियों में विद्या भारती के विद्यालय ही संस्कार संस्कृति के रक्षण का प्रयास कर रहे हैं । स्वतंत्रता आन्दोलन में उत्सर्ग करने वाले शहीदों का स्मरण किया । उन्होंने विद्यालय में वंदनास्थल के लिए टीन-रोड बनाने हेतु लाख रूपये विधायक कोटे से टीनशेड हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। अम्बुजा सीमेंट द्वारा 14 व्हाइट बोर्ड, व श्री महेश पाराशर ने शुद्ध जल हेतु प्यूरी फायर विद्यालय को समर्पित किया। श्री बंग जी के परिवार ने अभी दो माह पूर्व 73 फर्नीचर सेट भेंट किए,आगे भी यथा- आवश्यकता सहयोग का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष श्रीमहावीर बजाज ने धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस दौरान नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, मूंडवा प्रवासी एवं भामाशाह रंगनाथ बंग, आरएलपी नेता सुभाष कंदोई, भाजपा नेता रमाकांत शर्मा, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, पूर्व पालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, तुलसीराम मुंडेल, मनोज मुंडेल , महेश बंग, महावीर बजाज , रूद्र कुमार शर्मा, डॉ. हापुराम चौधरी, रमेश अपूर्वा, पवन भट्टड़, गजेन्द्र गेपाला, संजय रामावत, अब्दुल रहमान देवड़ा , मिथिलेश सिखवाल, नटवर पाराशर, दिनेश मुंडेल, रामेश्वरलाल गौड़, अल्लाहबुक्स खोखर, देवेन्द्र पाराशर, जमालदीन पंवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
