केन्द्रीय मंत्री शेखावत करेंगे सम्बोधित
लाडनूं। नावां से शुरु हुई भाजपा की जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा के लाडनूं पहुंचने पर यात्रा का 14 अगस्त रविवार को भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जिला स्तरीय तिरंगा वाहन रैली नावां से प्रारंभ होकर परबतसर, मकराना, कुचामन, डीडवाना होते हुए लाडनूं शहर में 14 अगस्त रविवार को शाम 4:30 बजे गौरव पथ से प्रवेश करेगी। वहां से बस स्टैंड, राहुगेट, रामद्वारा रोड, चार खम्भा बालाजी से स्टेशन रोड़ पर जौहरी स्कूल होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर, जैन विश्व भारती रोड होते हुए जैन विश्व भारती स्थित सुधर्मा सभा तक आकर रैली का समापन किया जाएगा। सुधर्मा सभा में समारोह पूर्वक रैली का समापन होगा। समापन समारोह की जनसभा को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा अन्य प्रमुख भाजपा नेता सम्बोधित करेंगे। समारोह में सभी नागरिक गण भाग ले सकेंगे। यह जानकारी भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने दी।