बैठकों के लिए प्रभारी नियुक्त कर सौंपी जिम्मेदारी
लाडनूं (कलम कला संवाददाता)kalamkala.in । भारतीय जनता पार्टी के प्रादेशिक निर्देर्शों के अनुसार जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़िन्ट के निर्देशन में 15 जुलाई तक देहात जिले के सभी 26 मंडलों की मण्डल कार्यसमिति की बैठकों का आयोजित किया जाना है। भाजपा के जिला महामंत्री रामाकिशन खीचड़ ने बताया कि सभी मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी तत्काल तारीख तय करें व 3 दिन में कार्यसमिति आयोजित करें। सभी मण्डल अध्यक्ष दिनांक व समय बताएं। तीन दिनों की अवधि में हर हाल में मंडल कार्यसमिति आयोजित करनी है। इन मंडल कार्यसमितियों की बैठकों के आयोजन के लिए आयोजन की जिम्मेदारी के लिए नावां विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला उपाध्यक्ष सुनील चैधरी व जिला मंत्री अरुण रणवां को दिया गया है। विधानसभा परबतसर क्षेत्र के लिए जिला मंत्री रामनिवास दिवाकर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरिराज पारीक, मकराना विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह मिंड़किया व जिला उपाध्यक्ष रमेशचंद्र व्यास, डीडवाना विधानसभा के लिए विधानसभा संयोजक मोहनसिंह प्यावां व जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल गहलोत, लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा व विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत को जिम्मेदारी दी गई है।
इन विषयों पर होंगे चर्चा और काम
खीचड़ ने बताया कि सभी बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख के काम के साथ ही डायरियां जमा करानी है, समर्पण राशि का हिसाब-किताब पूरा करना है। मण्डल कार्यसमिति में संगठन रचना का काम पूरा करना है व जिला कार्यसमिति में पारित प्रस्ताव पर चर्चा करनी है। इसके अलावा मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष को कार्यसमिति में जिन कामों को पूरा करना है, उनमें मण्डल टीम, मोर्चा रचना, शक्ति केन्द्र की पूरी टीम की सक्रियता व उनके कार्यों की जानकारी लेने, बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख नियुक्ति का काम पूरा करवाने, मण्डल प्रवासी की डायरी को जमा करवाने, समर्पण राशि का पूरा हिसाब करके डायरी व राशि जमा करवाने, जिला कार्यसमिति के प्रस्ताव की चर्चा करनी तथा मण्डल व बूथ पर अधिकाधिक पौधरोपण करना है। इन मण्डल कार्यसमिति की बैठकों में अधिकतम अपेक्षित उपस्थिति हो और अनुपस्थित रहने वालों की जानकारी जिला को भेजनी है। मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष 15 जुलाई तक हर हाल में कार्यसमिति आयोजन करावें।
मंडलों ने तय की तिथियां
जिले से मिले इन निर्देशों के तत्काल बाद कुछ मंडलों ने अपने बैठक के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं। उनके अनुसार डीडवाना शहर मण्डल की बैठक 14 जुलाई बृहस्पतिवार को सायं 4 बजे डीडवाना में अशोक स्तम्भ में पास स्थित भाजपा कार्यालय में रखी गई है। भाजपा शहर मंडल परबतसर की कार्यसमिति की बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को रात्रि 8 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रखी गई है। शहर मंडल मकराना की कार्यसमिति की बैठक 15 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे बोरावड रोड स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में रखी गई है। मौलासर भाजपा मण्डल की कार्य समिति बैठक 15 जुलाई को प्रातः 11बजे खाखोली ग्राम में रखी गई है।