भामाशाह ने किया कन्या विद्यालय को वाटर कूलर भेंट
लाडनूं। kalamkala.in ladnun की श्रीमती केशर देवी सेठी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानदाता मोहम्मद ईसहाक ने वाटर कूलर भेंट किया है। प्रधानाचार्य ओम शंकर गर्वा के अनुसार एसडीएमसी सदस्य जे. डी. सर की प्रेरणा से मोहम्मद ईसहाक ने वाटर कूलर, पानी की मोटर व दो पंखे विद्यालय को भेंट किये हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह व प्रेरक का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। ओम शंकर गर्वा ने कहा कि इस प्रकार भामाशाह व प्रेरक सहयोग करते रहेंगे तो विद्यालय में किसी संसाधन की कमी नहीं रहेगी।उन्होंने भामाशाह व प्रेरक के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य वाइस चैयरमेन मुकेश खींची, मास्टर जब्बार खान, पार्षद सत्तार खान, पार्षद मनसब खान, पार्षद नौसाद अली, ज्यान मोहम्मद भुट्टा, मोहम्मद ज्यान सोलंकी तथा विद्यालय स्टाफ विजय सिंह चौहान, आंचल चौधरी, कृष्ण गोपाल राठी, परमेश्वरी, पूनम चौधरी, वेद प्रकाश, दयाराम मारोठिया, शंकर लाल मेघवाल, भंवर लाल रेवाड़, रामगोपाल बिजारणिया, प्रेमलता, सरोज बाला, रीना शर्मा, संतोष स्वामी, भंवर लाल मंडा, पवन मंडा, भवानी शंकर, संतोष कंवर, विमला देवी उपस्थित रहे।