भारतीय मूल के ऋषि सुनक इंग्लैड के प्रधानमंत्री बनने के समीप, पहले राउंड के मतदान में किए सबसे अधिक वोट हासिल
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए पहले राउंड के मतदान में सबसे अधिक वोट हासिल किए हैं। सुनक ने 88 वोट हासिल किए। सुनक के बाद वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट ने 77 और विदेश मंत्री लिज ट्रस ने 55 वोट हासिल किए।
इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट और वर्तमान चांसलर नादिम जाहावी पहले दौर के मतदान के बाद नेतृत्व की दौड़ से हट गए हैं। वे लोग अगले चरण में जगह बनाने के लिए आवश्यक 30 वोट हासिल करने में विफल रहे। अब ब्रिटिश पीएम की दौड़ में सबसे आगे, सुनक और विदेश सचिव लिज ट्रस और व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट हैं।
ऋषि सुनक दौड़ में आगे बने हुए हैं और ऐसा बताया है कि उनके पास सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है।
42 वर्षीय सुनक ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘मैं सकारात्मक प्रचार अभियान चला रहा हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को क्या लाभ हो सकता है।’’
अब बुधवार को पहले दौर के मतदान में मुकाबला जीतने के बाद वे दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
पंजाबी हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब से ब्रिटेन आए थे। उन्होंने वीडियो में कहा, परिवार उनके लिए सब कुछ है। मैं देश का विकास करना चाहता हूं और उसे बेहत भविष्य की ओर ले जाना चाहता हूं। बता दें कि ऋषि सुनक ने वीडियो के जरिए अपनी जिंदगी का पूरा सफर ब्रिटेन की जनता के सामने शेयर किया है।
ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता हैं। उनके माता-पिता भारतीय हैं। 12 मई 1980 में इंग्लैंड के साउथम्पैटन में जन्मे ऋषि सुनक ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के मेंबर हैं, जिन्हें ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने साल 2020 में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. इससे पहले साल 2019 से 2020 तक ऋषि सुनक ट्रेजरी के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।
इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि

ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और 2009 में इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं।
ऋषि सुनक की शिक्षा
ऋषि सुनक हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रहे थे। उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई की थी और बाद में लिंकन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र से पढ़ाई की थी। ऋषि सुनक ने इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया था। ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकली साइंस में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए कर चुके हैं। ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ साल तक इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम किया है।