भीम रुदन यात्रा का बाबा साहेब सेवा समिति के तत्वाधान में हूवा भव्य स्वागत।।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। अहमदाबाद गुजरात से दिल्ली जा रही भीम यात्रा का मारवाड़ मूंडवा की धरा पर भीम अनुयायियों,,नगरवासियो व सिद्धार्थ विद्यालय व वागेश्वरी विद्यालय के बच्चों द्वारा पुष्पो वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया गया।।
रैली में ऐतिहासिक विश्व का सबसे बड़ा 1111किलो का पीतल का सिक्का जिस पर बाबा साहेब व महातमा बुद्ध की प्रतिमा अंकित हैंव व बाबा साहेब की संविधान सहित बड़ी मूर्ति भी विशेष व 21 लाख के सिक्के भी विशेष है।
सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य के लिए क्या 1947 में देखा गया बाबा साहेब का छुआछुत मुक्त भारत 2047 तक सपना पूरा होगा…..?ये थीम सिक्के पर अंकित हैं ये विश्व का सबसे बड़ा सिक्का व बाबा साहेब की प्रतिमा दिल्ली राष्ट्रीपति भवन में महामहिम को नई संसद भवन में स्थापित करने का आग्रह किया जाएगा।।
मारवाड़ मूंडवा में भीम यात्रा में आये करीब 400 अनुयायियों को बाबा साहेब सेवा समिति द्वारा शानदार व भव्य अभिनन्दन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओ ने पंजा बाबा की पो से बाइक रैली द्वारा जय भीम के उद घोष व नारेबाजी की गई ।।
गनपत शास्त्री,विजेन्द्र तंबोलिया जयराम बारासा ओमप्रकाश दिवराया रामनिवास दिवराया रामनिवास बाजिया करण ठेकेदार रामकुमार बड़ोला सुरेश चांवरिया पवन बारासा, करण, सुरेश खुड़ीवाल रमेश संखवाया, बजरंग खुड़ीवाल, विरमाराम काला दिनेश मुंडेल ओमप्रकाश जेन साहेब गोपाल बारासा,किशोर कंडारा सन्नी सियोता, पृथ्वीराज सियोता व कोजाराम रोहित चांवरिया, शांतिलाल कंडारा, घेवर राम बड़ोला पार्षद, रामपाल एवं सिद्धार्थ विद्या मंदिर, वागीश्वरी विद्या मंदिर का पूरा सहयोग रहा।
