मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव भटनोखा में 9 सितंबर को हर वर्ष की भांति इस बार भी भेंरुजी महाराज के मंदिर में मेले और भजन संध्या का आयोजन होगा। ग्रामीणों ने बताया भटनोखा से हिलोड़ी रोड़ पर स्थित इस मंदिर परिसर में दिन में मेले का आयोजन होगा और रात्रि में राजू राजस्थानी और राजू नराधना एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस मेले और भजन संध्या के लिए ग्रामीण डीजे हुए अन्य साधनों के माध्यम से गांव सहित आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं।
