मकान पर पट्टियां चढाते हुए एक मजदूर की मौत
निम्बी जोधां में हुआ हादसा, जावा बास निवासी था मृतक मजदूर
लाडनूं। तहसील के ग्राम निंबी जोधां में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे लाडनूं निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मजदूर के शव का लाडनूं के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के निंबी जोधा गांव में एक निर्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए पत्थर की पट्टियां ऊपर चढाने के दौरान एक
पट्टी टूट कर गिर गई, जिसमें वहां काम करने वाले मजदूर जावा बास लाडनूं के रहने वाले चांद मोहम्मद पुत्र इस्माइल खां के ऊपर पट्टी आ गिरी।
घटना के बाद तत्काल उस घायल मजदूर को गंभीर हालत में लाडनूं के सरकारी अस्पताल
लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना के बाद लाडनूं पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की और मृतक के शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद जान पहचान वालों की अस्पताल
में भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को
सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।<span;>