मक्का मदीना की हज यात्रा के पवित्र सफर से लौटे हज यात्रियों का स्वागत
गोटन के लोग स्वागत को उमड़े
कुचेरा (न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखार)। गोटन में हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले और पवित्र तीर्थस्थल मक्का-मदीना की हजयात्रा करके बुधवार को लौटे हाजियों का गोटन कस्बेवासियों ने फूलों और मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
शेर मोहम्मद धनापा ने बताया कि इस वर्ष गोटन कस्बे से धनापा निवासी चार हज यात्री गुलाब मोहम्मद उनकी पत्नी हुरमत बानो और अजीज मोहम्मद और उनकी माता मांगू बानो हज के लिए गए थे। ये हजयात्री 40 दिन की यात्रा कर बुधवार को सुबह मंडोर एक्सप्रेस से गोटन पहुंचे, तो ग्रामवासियों ने उन्हें फूलमालाएं पहना कर इस्तकबाल किया।
हाजियों ने हिंदुस्तान की तरक्की और मुल्क में अमन व भाईचारगी की दुआएं मांगी। इस अवसर पर सुन्नी एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष बरकत खान, कारी आफताब आलम, हाजी कमरुद्दीन, हाजी निशार, राजुखान, सतारजी खोखर, फिरोजखान, अहमद, शरीफ, अशरफ, राजुभाई, सलीम, फारुख, अकबर, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद रहे।