मतदाता पंजीकरण के प्रपत्रों में हुआ संशोधन
नागौर kalamkala.in। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए भरे जाने वाले प्रपत्रों को सुविधाजनक बनाया जाकर आवश्यक संशोधन किये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशन के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने बताया कि निर्वाचन पंजीकरण (संशोधन) नियम 2022 के तहत कुल 12 प्रपत्रों में संशोधन किये गये है। संशोधित सभी प्रपत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को उपलब्ध करवाये जाने के साथ ही साथ सभी प्रपत्र 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी होने की सूचना भी प्रसारित की जा चुकी है। वर्तमान में उपलब्ध मतदाता पंजीकरण फार्म 31 जुलाई तक ही मान्य रहेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि नए संशोधन के बाद अब निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता एक जनवरी के स्थान पर वर्ष में 4 बार एक जनवरी,एकअप्रैल,एक जुलाई तथा एक अक्टूबर निर्धारित की गई है। नये प्रपत्रों के साथ ही नाम जुड़वाने के लिए जन्म और निवास के प्रमाण के लिए दस्तावेज निर्धारित किये जाने के साथ ही मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करने का प्रावधान किया गया है।
समारिया ने बताया कि आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार संशोधित फार्म 8 में मतदाता के निवास, स्थानान्तरण, वर्तमान निर्वाचक नामावलियों की प्रविष्टियों में सुधार, प्रतिस्थापन ईपिक एवं दिव्यांगजन के रूप में चिन्हीकरण का प्रावधान किया गया है। मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने और त्रुटिरहित बनाने के लिए मौजूदा मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने के लिए एक नया फार्म 6-बी अधिसूचित किया गया है। नवीन प्रपत्र 6-बी के माध्यम से मौजूदा मतदाताओं की आधार सूचना एकत्रित की जायेगी, जिसका उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण अथवा एक से अधिक बार उसी निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण की पहचान करना है ताकि भविष्य में मतदाताओं को बेहतर चुनावी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा सके।
उन्होंने बताया कि नवीन प्रपत्रों के साथ ही मतदाताओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने एवं आधार सीडिंग हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर 4 व 18 सितम्बर, 2022 को विशेष शिविर आयोजित करवाये जाने के व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर सोशल मीडिया के माध्यम से इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था भी की जा रही है।
