लाडनूं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में स्कूल के स्टाफ, छात्र छात्राओं, विद्यालय विकास समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं वार्ड नंबर 3 के पार्षद मो. मुनसब खान आदि ने हिस्सा लिया। इस तिरंगा रैली को नगर पालिका के चेयरमैन रावत खान लाडवाण एवं उपाध्यक्ष मुकेश खींची ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा रैली विद्यालय से शुरू होकर लामड़ा बास, मदीना कॉलोनी, केजीएन रोड, शहरिया बास चौक, सिलावट समाज मौहला, जावा बास चौक, बड़ाबास चौक से होते हुए वापिस सुनारी रोड, भट्टा कॉलोनी से स्कूल तक पहुंची। रैली में बैंड बाजे की धुन पर देश भक्ति गीतों पर झूमते हुए छात्र छात्राओं ने आसमान पर तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाये।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 3 के पार्षद मो. मुनसब खान ने स्कूल के छात्र छात्राओं को 101 तिरंगा निशुल्क रूप से भेंट किए।
इस्लामिया कायमखानी मदरसा समाज कमेटी के उपाध्यक्ष मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने इस्लामिया कायमखानी समाज मदरसा में तिरंगा फहराया तथा समाज के लोगों को तिरंगा के प्रति जागरूक किया, ताकि मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों की छतों पर घर-घर तिरंगा लहराए।
कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन रावत खान लाडवाण, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, वार्ड नंबर 3 के पार्षद मो. मुनसब खान, विद्यालय विकास समिति के प्रवक्ता सचिव एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी, शब्बीर खान चायनाण, असगर खान, गुलाब खान, नवाब खान, स्कूल प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।