महेन्द्रपाल चौधरी कुचेरा को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला प्रभारी नियुक्त
कुचेरा न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोखर
भारतीय जनता पार्टी जिला महामत्री रमेश अपूर्वा ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र में होने वाले चुनाव संबंधी कार्यों एवं सहकारिता क्षेत्र में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष
मोहनराम चौधरी द्वारा जिला नागौर शहर हेतू महेन्द्रपाल चौधरी कुचेरा को जिला प्रभारी
नियुक्त किया एवं विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर नागौर में जगदीश मीणा, जायल में
हनुमानराम चौधरी, खींवसर में केशाराम चौधरी, मेड़ता में लक्ष्मण कलरू एवं ड़ेगाना में
इन्द्रदीप सिंह राठौड़ को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।