कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य दयाल राम डूकिया, नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा व राघवेंद्र मिर्धा के द्वारा तिरंगा फहराया गया। कुचेरा की प्राइवेट स्कूलों ने भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर द्वितीय चैंपियन मार्शल आर्ट स्पोर्ट लीग जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 6 वर्ष की आयु वर्ग में गोल्ड मेडल लाने वाले कुचेरा के शौर्य व्यास (कपिल देव व्यास के पुत्र एवं कैलाश चंद के पौत्र) को जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं के प्रमोटर भाणू तगाला द्वारा चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा व राघवेंद्र मिर्धा तथा प्रधानाचार्य दयाल राम डूकिया द्वारा से प्रशंसा पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। लम्पी रोग से ग्रस्त गायों के इलाज करने वाले गौ भक्तों को पालिकाध्यक्ष मिर्धा, प्रधानाचार्य डूकिया व राघवेंद्र मिर्धा लंे प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र व डिग्री वितरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस मनाया
मां भारती विद्यालय में तिरंगा झंडा फहराया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष धूलचंद सोनी, सचिव व निदेशक हनुमान सोनी, नंदलाल, सैयद मोहम्मद अली, दाऊलाल, रंजीत, पुरुषोत्तम, ममता, निकिता, मोहसिना, सुरीना, डॉ. राजकुमार, सुशीला शर्मा, रजत, प्रियांशी आदि उपस्थित रहे। भाटीपुरा स्थित राजीव गांधी विद्यालय में संचालक बहादुर सांखला, नेमाराम सांखला, कालू खां, शरीफ तेली, निम्बाराम, खींवराज राईका, महबूब कुरेशी ने ध्वजारोहण किया। सरदार वल्लभभाई पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षाेल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। संजय बाल निकेतन, आदर्श विद्या निकेतन, नेहरू बाल निकेतन, नोबेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्पना चावला उच्च माध्यमिक विद्यालय, केरियर शिक्षण संस्थान, मदरसा गरीब नवाज, प्रेरणा विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय आदि में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
कुचेरा उप डाकघर में तिरंगा झंडा फहराया गया। पंकज कुमार उपडाकपाल एवं मौहम्मद शरीफ पोस्टमेन और मुरली धर वैष्णव, सुखराम, महेबूब छींपा, अरविन्द घांची, धर्मेन्द्र, महेश दाधीच, बुदाराम टाक, धीरज सियोता, प्रेम, रामबक्स, सत्यनारायण गेहलोत, आईदान राम, बुधाराम, गुलाब खान आदि उपस्थित रहे।
