जयपुर ।फुले आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर आगरा जयपुर नेशनल हाईवे 21 अरोदा पर पहुंचे लोगो ने कई घंटो तक रोड जाम किया गया पुलिस प्रशासन की समझाइश पर भी नही माने लोग कुशवाहा, माली mali ,सैनी saini ,शाक्य 12% आरक्षण की कर रहे है सरकार से मांग ।माली समाज ने आंदोलन की चेतावनी पहले ही दे दी थी। जिसको लेकर आज भरतपुर में महापंचायत की गई थी। महापंचायत को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही जिले के कई अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है।
Obc से अलग 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग
सैनी माली समाज की मांग है कि, प्रदेश में अलग से 12 प्रतिशत समाज के लिए आरक्षण दिया जाए। आरक्षण की मांग को लेकर माली समाज के लोग पहले ही सरकार की अल्टीमेटम दे चुके हैं। अगर उन्हें आरक्षण नहीं दिया गया तो वह 12 जून को अरोदा गांव पर एक महापंचायत कर आगरा जयपुर नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा।
माली समाज की भारी भीड़ सुबह से धरना स्थल पर पहुंचना सुरु हो गयी थू।
रविवार सुबह से ही महापंचायत के लिए सूर्यवंशी कुशवाहा ,शाक्य, मौर्य ,सैनी, माली जाति के लोग इकठ्ठा होने शुरू हो गए थे। लोगों की भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। आंदोलनकारी किसी भी पुलिस के अधिकारी से बात करने को तैयार नहीं है। समाज के लोगों का कहना कि वह किसी सरकार के प्रतिनिधि से बात करेंगे, सुबह से महापंचायत में राजस्थान सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में लाठियां लेकर नेशनल हाईवे-21 पर बैठ गए।
माली समाज की चेतावनी को लेकर पुलिस ने नेशनल हाईवे जाम से पहले ही नेशनल हाईवे को डायवर्ट कर दिया था। भरतपुर से जाने वाले और जयपुर से आने वाहनों को गांव के अंदर से होकर निकाला जा रहा है। रोड को डायवर्ट करने से जाम स्थिति भी बनी हुई है।