लाडनूं में ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
लाडनूं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन बीसीएमओ डॉ. मूलचंद चैधरी द्वारा किया गया, जिसमें ब्लॉक से समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चैधरी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए ब्लॉक में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीकरण एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के पश्चात परिवार को एक साल में दस लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिसमें पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी सम्मिलित है। इस योजना में परिवार को सरकारी एंव योजना में पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालांे में भी कैशलेस ईलाज मिलेगा। इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार करने एवं शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करवाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किये गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. भरत पारीक, डॉ. मुकेश मंडीवाल, डॉ. जितेंद्र बारोडिया, डॉ. गोविंद सिंह जोधा, डॉ. राकेश कुमार दादरवाल, डॉ. श्याम सुंदर रांकावत, डॉ. लेखपाल भाकर एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक रामकुमार बिडियासर एवं समस्त एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
