मुख्यमंत्री सहायता कोष से चेक दिया
( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )।
पंचायत समिति मूंडवा के गांव सेनणी में शनिवार को राज्य सरकार की स्वीकृति के तहत एक महिला को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चेक दिया गया। समाजसेवी मनफूलराम ने बताया लगभग 4 महीने पहले मोरा देवासी पत्नी गुल्लाराम देवासी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी ,राज्य सरकार की ओर से एक लाख रूपयों का चैक भूअभिलेख निरीक्षक पांचाराम चौधरी, शिक्षक श्रीराम ,लक्ष्मण देवासी और दिनेश देवासी की मौजूदगी में यह चैक दिया गया।